Beautiful Hindi Love Shayari Hindi Love Shayari Love status Best Beautiful Hindi Love Shayari
दोस्तों इस जहान में बहुत किस्मत वालों को ही सच्चे प्यार का साथ ज़िन्दगीं भर के लिए नसीब होता है। किसी ने सच ही कहा है कि “प्यार का दूसरा नाम जुदाई है।” अक्सर प्रेमी जोड़े ज़माने के डर से या फिर किसी मज़बूरी के कारण एक दूसरे से जुदा हो जाते है। ऐसी परिस्थितियों में अगर हम ज़िन्दगीं से मुँह मोड़ने की सोचते है तो ये हमारे प्यार का अपमान होगा। वैसे भी सच्चा प्रेम हमेशा आपसे बदले में त्याग ही माँगता है। इसलिए दोस्तो अगर आप भी अपने किसी सच्चे प्रेमी से किसी कारणवश बिछड़ गए है तो अपने प्यार को सफल बनाने के लिए अपने चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान लाइये और मुस्कुराते हुए ज़िन्दगीं में आगे बढ़ने का निर्णय लीजिये, यही आपके प्यार की सच्ची जीत होगी।
इसी क्रम में आज हम आपके लिए कुछ दर्द भरी शायरियाँ और क़ोट्स लेकर आये है जिसके माध्यम से आप अपने दिल के बोझ को हल्का कर सकते है। इन शायरियों के माध्यम से हमारा प्रयास आपके दिल के दर्द को कम करना है। इसलिए आप इन शायरियों को ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करें ताकि आपके साथ ही इसका फायदा आपके दोस्तों को भी मिल सके।
“न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए, जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए।”
|
“रब से आपकी खुशिया मांगते है,
दुआओ में आपकी हँसी मांगते है, सोचते है आपसे क्या मांगे, चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।” |
लकीर नही होती है।
|
तरस जाओगे मेरे लब से एक भी बात सुनने को प्यार की बात तो दूर हम
तुमसे शिकायत भी नही करेंगे।
|
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो, अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो, आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो. |
हर दर्द की दवा हो तुम,
आज तक जो मांगी मेरी एक लौटी दुआ हो तुम, तुम्हे मिलने की तमन्ना नहीं उठती कभी, क्यूंकि जो हर वक़्त साथ रहती है वो हवा हो तुम. |
दिल से तेरी निगाह जिगर तक उतार गई, दोनो को एक आडया मेी रज़ामंद कर गयी.
|
हम सिमटते गए उनमें और वो हमें भुलाते गए..
हम मरते गए उनकी बेरुखी से, और वो हमें आजमाते गए .. सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर सीख लेंगी वफाएँ करना .. पर हम रोते गए और वो हमें खुशी-खुशी रुलाते गए..! |
खुश नसीब होते हैं बादल,
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं, और एक बदनसीब हम हैं, जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं. |