Yadav akad shayari in Hindi Fonts & language for whatsapp & fb के बारे में जानकारी देते है | इन शायरियों को आप Hindi, Prakrit, Urdu, sindhi, Punjabi, Marathi, Gujarati, Tamil, Telugu, Nepali, सिंधी लैंग्वेज, Kannada व Malayalam hindi language व hindi Font में जानना चाहे जिसमे की Two Lines Shayari के साथ हर साल 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2020, 2021 के लिए शायरियां मिलती है जिन्हे आप Facebook, WhatsApp व Instagram पर post व शेयर कर सकते हैं
अपनी बात पै बहस ना करी । तो के फ़ायदा । . .#यादव कौम मै पैदा होकर ऐश ना करी । तो के फायदा ।।जय #यदुवंशी
#यादव अपने दुश्मनों। के बीच ऐसे रहता है।।
जैसे 32 दातों के बीच जीभ। मिलता सबसे है दबता किसी से नहीं…।। ????????
#जय_यादव_जय_माधव #जय_श्रीकृष्णा????????
Yadav par shayari
अपना #AttiTude उस #ReVolVer की तरह है
जिसे देखते ही लोगों की #फट जाती है !! #यादव
#यादव हूँ. ???? #यादव ???? ही रहूँगा..!
Hi, hello नहीं #राम_राम ???????? ही कहूँगा..!
Yadav Shayari In Hindi
#यादव अपने दुश्मनों,
के बीच ऐसे रहता है,
जैसे 32 दातों के बीच जीभ,
मिलता सबसे है दबता किसी से नहीं.
हम #यादव चीते हैं #दुश्मनों
का खून पी कर जीते हैं
#जय यादव #जय माधव
Yadav Shayari Download 2020
यादव शायरी 2018 – Yadav Attitude Shayari in Hindi>> चिर के बहा दो लहू दुश्मनों के सीने का,
यही तो अंदाज है #यादव होकर जीने का..!
>>#यादव हैँ हमबुरे वक्त मेँ घबराते नहीँ,
बल्कि उसको अच्छा बनाने का
दम ओर होँसला दोनो रखते हैँ..
>>बेटा सबसे पँगा लेना पर हम #यादवों से पँगा मत लेना नही तो जनता हैं ना,बस इतना ही काफ़ी हैं…..
>>#यादव वो नहीं, जो दुनिया को सलाम करेंगे,#यादव तो वो है, जिसे एक दिन दुनिया सलाम करेगी.
>>#यादव कन्हैया के दीवाने है.तान के सीना चलते है,
ये द्वारकाधीश का जंगल है,
यहाँ शेर मुरलीधर के पलते है.
>>धमकियाँ तो डरपोक लोग देते है, हम तो #यादव है..सीधा धमाका करके, दहशत फैलाते हैं…!!
>>कुंडली में #_Shani, मन में #_Money और#_यादव से #_Dushmani तीनों #_Hanikarak है.
Yadav Attitude Status And Shayari in Hindi
एक दिन यादव की भी Entry शेर जैसी होगी
ओर उस दिन शोर कम और खौफ ज्यादा होगा
कुछ सही तो कुछ खराब कहते है
लोग हमे बिगड़ा हुआ यादव कहते है
तुम गर्दन झुकाने की बात करते हो
हम अहीर है जो आँख उठाने वालो की गर्दन परसाद में बाट देते हैं
किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है .
यादव ने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली और फूँक मार कर उड़ा दी
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,
और संकट जिगरा रखने वाले को यादव कहते हैं।
तेरे पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा घुमकर देखें
सिर्फ यादव नाम ही काफ़ी है उनके जमाई का
कुछ भी करने का… बस
यादव ईगो हर्ट नही करने का…
“भाई” बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है
वरना दुश्मन तो आज भी यादव के नाम से पहचानते हैं
हर किसी के हाथ में बिक जाने को तैयार नहीं है
ये यादव का दिल है तेरे शहर का अखब़ार नहीं
खून में उबाल वो आज भी हमारा खानदानी है
दुनिया हमारे शौक की नहीं अहिरो तेवर की दिवानी है
लोग कहते है की यादव का भी समय आएगा
मै कहता हूँ की अहीर समय मै खुद आएगा
बादशाह तो वक़्त होता है
खामखा यादव खुद पर गरूर करता हैं .