सुविचार शायरी पेज पर आपका स्वागत है हमारे यहां इस पेज पर शायरी के रूप में आपके विचार प्रस्तुत कर रहे हैं इन शायरीयों में कुछ नसीहत और कुछ समझदारी की बातें हैं और कुछ इस दुनिया की कड़वी सच्चाई इन अच्छी बातों को दो लाइनों में शायरी में व्यक्त किया गया है यह सुविचार शायरी इंटरनेट पर अपनी तरह का सबसे अच्छा संग्रह है इन सुविचार और शायरी को आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस और फेसबुक स्टेटस की तरह उपयोग कर सकते हैं आप इसे अपने दोस्तों को अच्छे विचार को भेज सकते हैं और उनका विचार स्वच्छ कर सकते हैं
जहाँ 🌞सूर्य की किरण हो...
वही प्रकाश🕯️ होता है...
जहाँ माँ बाप का सम्मान 🙇♂️हो...
वही भव पार होता है...
जहाँ संतों की वाणी हो...
वही उद्धार होता हैं...
और...
जहाँ प्रेम की भाषा हो ...
वही 👩👩👧👧सच्चा परिवार होता हैं...
सारी दुनिया कहती है
हार मान लो लेकिन दिल धीरे से कहता है
एक बार और कोशिश कर
तू जरूर कर सकता है
तमाशा कोई और नहीं बल्कि हम खुद बनाते हैं
अपनी जिंदगी का
हर किसी को अपनी कमजोरी बता कर
वाह वाह वाह वाह
कैसे हैं आप.🙃.?
किसी की आपको नजर🤓 न
लगे....*
और लगे तो बस लम्बी उम्र
की दुआ 🤗लगे....
#आप अनमोल हो,
अपना ख्याल रखना
वह हाथ🙌 सदा पवित्र होते हैं
जो प्रार्थना 🤲से ज्यादा
सेवा 🙋♂️के लिए उठते हैं।
आत्मविश्वास 🤞जिंदगी की सबसे खूबसूरत
सुबह 🌞होती हैं,
जो आपके पूरे दिन को खूबसूरत🌹
बनाए रखती है.
🤷♂️शक अंदर 🚪प्रवेश करता है,
प्यार👩❤️👨 और विश्वास👬
उसी दरवाजे🚪 से बाहर निकल🛣️ जाते हैं
लॉकडाउन से मिली सीख मुश्किल तरीके से
🧬जिंदगी जीना आसान है,
लेकिन आसान तरीके से जिंदगी जीना बहुत मुश्किल🍃
🍃बात सौ टके की बहुत मुश्किल नहीं है ज़िन्दगी
की सच्चाई🤟 समझना जिस ⚖️तराजू पर दूसरो को तोलते हैं।
उस पर कभी खुद🤷♂️ बैठ के देखिये🍃
🍃कोई दिल💝 से दुआ🤲 करे तो बात बनें ।
जुबान😜 से तो हर कोई कह देता है, खुश रहो🍃
🍃हर किसी की क्षमता और कमजोरिया
अलग अलग होती है ! इसलिए ना किसी से
अपनी तुलना करें और ना किसी के जैसा
बनने की कोशिश करें...🍃
🍃बुराई की खासियत है कि वो कभी हार नहीं मानती,
अच्छाई की खासियत है कि वो कभी हारती नहीं है।🍃
🌞सुप्रभात🌞
स्वास्थ्य सबसे बड़ी सम्पत्ति💰
🤗मुस्कराहट सबसे बड़ी ताकत🦾
सबसे बड़ा उपहार सन्तुष्टिव
वफादारी सबसे 🤞अच्छा रिश्ता है॥
जो गिरकर संभल जाता है,
वो अक्सर जिंदगी को समझ जाता
है…
अच्छे तो सभी होते हैं…
बस पहचान बुरे वक़्त में होती है…!!
आंखों में आंसू आए तो खुद ही पोंछ लेना
दुनिया आएगी पोंछने तो सौदा करेगी……
हारना तब जरूरी हो जाता है,
जब लड़ाई अपनों से हो..
किसी के लिए इतना मत गिरो
कि वो तुम्हे कुचल के निकल जाएं
आज लाखो रुपये बेकार है
वो एक रुपये के सामने
जो माँ स्कूल जाते वक्त देती थी
आशियाना बनाये भी तो कहाँ बनाये जनाब….
जमीनें महँगी हो चली है
और दिल में लोग जगह नहीं देते…
ज़िंदगी में हमेशाएक बात याद रखनाजो चीज़ कमा सकते होउसे मांगना बंद करो
खुद के सपनो के पीछेइतना भागो कि एक दिनतुम्हे पाना लोगो के लिएसपना बन जाये
इन्सान जिंदगी मे बहुत कुछ सीखता हैलेकिन जब तक दुसरो से प्यार करनादुसरो को माफ करना और दुसरो की इज्जत करनानही सीख जाता समझो कुछ नही सीखा।
कश्तियाँ गलतफहमियों की, झूठ के समुद्र में ,कब तक बेख़ौफ़ चलेगी ..!!डूब जायेगी खुद ब खुद ही ,जिस वक्त भी वह ,सच के किनारों से मिलेगी …
आज का विचार शेर शायरी हिंदी में
काश कोई ऐसी भी हवा चलेकि कौन किसका हमको भी पता चले…
कहा सवालों ने तुमसे जवाब मांगते हैं,
हम अपनी आंखों के हिस्से का ख्वाब मांगते हैं।
हम ही को दरिया पर जाने से रोकने वाले,
हम ही से पानी का सारा हिसाब मांगते है।
अजीब लोग हैं इन पर तो रहम आता हैं,
जो काँटे बोकर जमी से गुलाब मांगते हैं।
गुनहगार तो नज़रे हैं आपकी वरना,
कहा ये फूल से चेहरे नकाब मांगते हैं।।
छोड़िए शिकायत ..
शुक्रिया अदा किजिये,
जितना है पास
पहले उसका मजा लीजिये
❛ख़ुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है,
ख़ुद का परिचय ख़ुद से कराओ तो अच्छा है..
तेरी, मेरी इसकी उसकी छोडो भी अब,
ख़ुद से ख़ुद की शक्ल मिलाओ तो अच्छा है..
सुविचार शायरी हिंदी में दो लाइन
बदन को महकाने में सारी उम्र काट ली,
रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है..
दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर के अब,
वापस ख़ुद में लौट के आओ तो अच्छा है..
यूँ तो पत्थर की भी तक़दीर बदल सकती है,
शर्त ये है की उसे दिल से तराशा जाए !!
ज़ख़्म खाकर चुप रहे हम, तो नतीजा ये हुआ !
हर गली में पत्थरों के बोलबाले हो गए !!